ऑफ कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में गुजविप्रौवि की छात्रा रिया का चयन।
Girish Saini Reports

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के सौजन्य से जिंदल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, हिसार के ऑफ कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में छात्रा रिया का चयन किया गया है। कुलपति प्रो बलदेव राज काम्बोज ने चयनित छात्रा को बधाई दी। प्लेसमेंट निदेशक प्रताप सिंह ने बताया कि इस ड्राइव में एमबीए विभाग के लगभग 10 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कंपनी के अधिकारियों द्वारा की गई प्री-प्लेसमेंट वार्ता के बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर विश्वविद्यालय की छात्रा रिया को 3.6 लाख रुपये वार्षिक पैकेज के साथ चयनित किया गया है। सहायक निदेशक डॉ. आदित्यवीर सिंह ने बताया कि चयनित छात्रा एमबीए फाइनेंस 2023 पासिंग आउट बैच की रिया नागपाल हैं। 1972 में स्थापित जिंदल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, हिसार विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार 15 मिमी से 400 मिमी की सीमा में उच्च गुणवत्ता वाले एमएस ब्लैक और गैल्वनाइज्ड पाइप्स/ट्यूब बनाती है।