एमडीयू के 15 विद्यार्थी पीएचडी डिग्री के पात्र घोषित।
Girish Saini Reports

रोहतक। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने परीक्षकों के बोर्ड तथा शोध समिति की अनुशंसा पर 15 विद्यार्थियों को पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित किया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिन्धु ने बताया कि पीएचडी डिग्री के पात्र शोधार्थियों में केमिस्ट्री से मनीषा, विधि विभाग से अंकित व हरिकेश, शिक्षा विभाग से प्रियंका रानी, अंग्रेजी से मीनू, संगीत से सादिका, हिन्दी से ओमवीर, संस्कृत से यशवंती, भूगोल से प्रतिभा, इतिहास से मीनाक्षी व मनीषा, समाजशास्त्र से निधि, कॉमर्स से ममता, एनवायरमेंट साइंसेज से योगिता शर्मा तथा आशा शामिल हैं।