विक्रांत मेसी की क्राइम थ्रिलर फिल्म की शूटिंग शुरू, उत्तर प्रदेश की इस घटना पर आधारित है 'सेक्टर 36'
बदलापुर' के निर्माता दिनेश विजान बॉलीवुड के चर्चित निर्माताओं में से एक हैं। अपनी फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों को छू लेने वाले दिनेश जल्द ही दर्शकों के लिए एक और क्राइम थ्रिलर फिल्म लेकर आ रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी। फिल्म 'सेक्टर 36' में विक्रांत मेसी और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। मेकर्स ने फिल्म की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है। 'सेक्टर 36' की पहली झलक देख दर्शकों उत्सुक्ता काफी बढ़ गई है। वीडियो में दर्शकों के मन में जिज्ञासा उत्पन्न करने के लिए एक कॉकरोच का इस्तेमाल किया गया है। वीडियो में पीछे से आवाज आती है कि एक कॉकरोच कैसे अपने लिए लड़ने की ठान लेता है और सिस्टम के खिलाफ खड़ा होने का फैसला करता है। लेकिन आखिर में कॉकरोच का जो हश्र होता है, वो देखने के बाद दर्शकों की उत्सुक्ता काफी बढ़ जाती है। दिनेश विजान की प्रोडक्शन कंपनी मैडॉक फिल्म्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो साझा करते हुए लिखा,"दिनेश विजान पेश करते हैं सेक्टर 36। एक क्राइम थ्रिलर फिल्म, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में विक्रांत मेसी और दीपक डोबरीयाल है। दिनेश विजान द्वारा निर्मित और आदित्य निंबालकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का लेखन बौधायन रॉय चौधरी ने किया है। फिल्म आज से शुरू होती है।" विक्रांत मेसी स्टारर इस फिल्म की शूटिंग आज यानी 13 जून से शुरू हो गई है और उसकी रिलीज डेट का खुलासा अभी नहीं किया गया है। वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म की कास्ट, डायरेक्टर और मेकर्स का नाम भी दिखाई दे रहा है। पिछले दिनों रिलीज हुए इसके ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। 'फॉरेंसिक' फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है। ये साल 2022 में फॉरेंसिक नाम से आई मलयालम फिल्म का रीमेक है।