प्रतिभाओं को नवाजता शख्सियत अवार्ड
शख्सियत पत्रिका का प्रकाशन विगत 2003 से साहित्यिक , सांस्कृतिक, एवं सामाजिक विषयों पर किया जा रहा है। इसी क्रम मे 2013 से शख्सियत अवार्ड का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे समाज के विभिन्न कार्य क्षेत्रो मैं कार्य कर रही प्रतिभाओ को उनके उत्कृष्ठ कार्यो के लिए सम्मानित करने का कार्य संस्था कर रही है।
अपने हित के कार्य करने के साथ-साथ देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी समाज को आगे बढ़ाना भी है, इसी बात को ध्यान में रखकर शख्सियत पत्रिका पिछले कई वर्षों से उन शख्सियतों को सामाजिक स्तर पर आगे लाने का प्रयास कर रही है जिन्होंने अपने जीवन में संघर्षों का सामना कर एक मुकाम हासिल किया है और आज वह युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत्र हैं। जैसा की विधित है हर वर्ष होने वाले शख्सियत अवार्ड में उन प्रतिभाओं का सम्मान किया जाता है जिन्होंने अपने कार्य क्षेत्र में एक मुकम्मल मुकाम हासिल किया है। गौरतलब है 2013 से लगातार शख्सियत पत्रिका कार्यक्रम शख्सियत अवार्ड का आयोजन करती आ रही है और 2017 में वह खास मौका रहा जब अवार्ड ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई और रोमानिया की प्रिंसेस, फ्रैंकोइस स्तुर्ज़ा को समाजसेवा के क्षेत्र में सम्मानित किया। शख्सियत अवार्ड अभी तक कई नामचीन प्रतिभाओं को दिया जा चुका है जिनमें अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा, सहारा इंडिया की डायरेक्टर कुमकुम रॉय चौधरी, फिल्म अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी , फिल्म अभिनेत्री चित्रशी रावत , फिल्म अभिनेत्री सुरेखा सीकरी ,फिल्म अभिनेता ऋषि भूटानी, मिस्टर वर्ल्ड आनंद अर्नाल्ड, पद्मश्री स्वर्गीय रानी लक्ष्मी कुमारी चुंडावत, पद्मश्री मालिनी अवस्थी , पद्मश्री प्रतिभा प्रहलाद, प्रशासनिक अधिकारी किंजल सिंह, न्यूज़ एंकर रुबिका लियाकत ,भजन गायक नरेंद्र चंचल, पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा प्रमुख है। पिछले वर्ष 2021 में शख्सियत अवार्ड का आयोजन जयपुर में किया गया जिसमें पद्मश्री गुलाबो सपेरा फिल्म अभिनेता राकेश बेदी फिल्म व टीवी अभिनेत्री चारुल मलिक, ,न्यूज़ रीडर विजेंद्र सोलंकी, पूर्व् प्रशासनिक अधिकारी दिलीप झाकड़, प्रशासनिक अधिकारी पंकज ओझा , तेजस्विनी क्लब की प्रेसिडेंट रश्मि रॉय,सूफी गायक साबरी ब्रदर्स आदि को सम्मानित किया गया।इसी क्रम में 2021 में पद्म भूषण और पद्म विभूषण पंडित छन्नू लाल मिश्रा जी को शख्सियत के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।यह वर्ष 2022 शख्सियत अवार्ड के लिए बेहद खास रहा ,क्योंकि इस वर्ष शख्सियत अवार्ड का सीजन 10 था।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उड़ीसा के राज्यपाल महामहिम प्रोफेसर गणेशी लाल जी रहे जो खासतौर पर शख्सियत अवार्ड मैं शामिल होने जयपुर आये । इस वर्ष 2022 का *शख्सियत अवार्ड सीजन 10* जयपुर के रेडिसन ब्लू होटल, टोंक रोड़, में आयोजित किया गया ।जिसमें सम्पूर्ण भारतवर्ष से चुनिंदा शख्सियत एकत्रित हुईं। इस कार्यक्रम में देश की प्रतिभाओं का शख्सियत अवार्ड से सम्मान किया गया। जिनमें से यह सम्मान पद्मश्री सुंडा राम जी, न्यूज रीडर पूनम शर्मा , बॉलीवुड सिंगर मामे खान, एडिशनल एसपी और अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी शालिनी पाठक, गुजरात कैडर की आईपीएस शैफाली बरवाल, व्यवसाई डॉक्टर संदीप चौधरी, जैकब मैथ्यू वरिष्ठ पत्रकार व वाइस प्रेसिडेंट News24 चैनल, अजय बाना व राजेंद्र गोजारा ( गौ सेवक), डॉक्टर ज्योति जोशी, राखी सपेरा, ललिता यादव, साहित्यकार नबानिता गांगुली, सौम्या लुहाडिया, समाजसेवी अनिल थापर आदि को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में आईजी क्राइम संदीप सिंह चौहान जी के माता-पिता का सम्मान किया गया | यह कार्य राज्यपाल के प्रेरणा से किया गया गौरतलब है कि यह सम्मान उड़ीसा में राज्यपाल के नेतृत्व में होता आया है, ये सभी प्रतिभाएं देश के कोने कोने से आई थी। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल गणेशी लाल जी का सम्मान कार्यक्रम के आयोजक व शख्सियत के प्रमुख दीप्ति शर्मा और पीयूष शर्मा ने किया । महामहिम राज्यपाल गणेशी लाल जी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए देश के सामाजिक भौतिक आध्यात्मिक पहलू के विषय में उत्कृष्ट वाचन दिया जिसमें उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति का सर्वांगीण विकास केवल भौतिकता से नहीं आंका जा सकता बल्कि भौतिकता के साथ अध्यात्म का होना भी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि हमें स्वर्ग से धरती पर भेजा गया है धरती को स्वर्ग बनाने के लिए ।उन्होंने आपसी प्रेम व व्यक्ति के अस्तित्व का विवेचन श्रीमद्भागवत गीता के श्लोकों से किया। खूबसूरत वाचन के साथ महामहिम राज्यपाल का गाया हुआ गीत "वन्दे उत्कल जननी" लोगों को देखने सुनने को मिला। गौरतलब है राज्यपाल जी स्वयं बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं व भौतिक व सामाजिक स्तर के साथ साथ अध्यात्म का भी ज्ञान रखते हैं।उन्होंने कार्यक्रम में सभी प्रतिभाओं, आयोजकों की प्रशंसा की व रात्रि भोजन भी साथ ही लिया। इस कार्यक्रम में अवार्डीज के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद थे जिनमें गोविंद पारिख अतिरिक्त निदेशक जनसंपर्क राजस्थान सरकार, पंकज झा ज्वाइंट सेक्रेट्री आर्ट एंड कल्चर विभाग, आई जी क्राइम संदीप सिंह चौहान, समाजसेवी स्वपन बोस, अभिषेक आनंद News24 दिल्ली, अन्नदाता फाउंडेशन के भीम कासनिया, डॉक्टर जेपी पाल, डॉ राजेंद्र सरा सिरसा, डॉ रवि शर्मा, गायक साबरी ब्रदर्स, व अन्य कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में अतिथि व अवॉर्डी देश के कोने-कोने से आए ,जिसमें दिल्ली,मुंबई ,कोलकाता ,गुजरात, लखनऊ, बनारस आदि शहरों की प्रतिभाएं देखने को मिली ।इस कार्यक्रम में बड़े स्तर पर कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे । कार्यक्रम का आयोजन थर्ड आई न्यूज़ नेटवर्क के पीयूष शर्मा व शख्सियत की प्रधान संपादक दीप्ति शर्मा ने किया।