*सुकेत रोड पर गैंगवार में युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में दो हिस्ट्रीशीटर समेत तीन गिरफ्तार
ravinder singh report

कोटा 21 दिसंबर। रामगंज मंडी थाना पुलिस ने 18 नवंबर को सुकेत रोड पर पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर हुए जानलेवा हमला के मामले में घटना के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर इमरान उर्फ आशु पाया पुत्र मकसूद (23) निवासी गरीब नवाज कॉलोनी, हिस्ट्रीशीटर मोहित जैन पुत्र दिनेश कुमार (24) निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी थाना रामगंज मंडी तथा हितेश उर्फ सोनू गुर्जर पुत्र शिवराज (24) निवासी सोहनपुर थाना चेचट को गिरफ्तार किया है। रूरल एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि मुख्य आरोपी आशु पाया के साथी शाहिद उर्फ केरु ने मोबाइल पर समीर व दानिश के साथ गाली गलौज की थी। 14 नवंबर को विवाद को खत्म कर सुलह के बहाने शाहिद को दोनों ने सुकेत बुला कर मारपीट की। आशु उस समय जेल में बंद था जेल से बाहर आने पर शाहिद ने अपने साथ भी घटना बताई। 17 नवंबर को आशु ने अपने गैंग के सदस्यों को पार्टी दी। उसी पार्टी में शाहिद के साथ हुई मारपीट का बदला लेने का प्लान बनाया गया। घटना के रोज 18 नवंबर को आशु पाया ने अपने गैंग के साथ समीर पल्सर व दानिश पर हमला कर दिया। दानिश और उसके साथी वहां से भाग गए। समीर उनके हाथ लग गया, जिसके साथ रोड पर गंभीर मारपीट की गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण माच्या एवं सीओ एन प्रवीण नायक के सुपरविजन तथा थानाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पूर्व में कुलदीप गुर्जर (21), शाहिद उर्फ केरु (28) व अजय शर्मा (20) को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना का मुख्य आरोपी आशु पाया मोहित जैन व हितेश उर्फ सोनू फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी गई। आसूचना संकलन एवं मजबूत मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर झालरापाटन से पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद पुलिस नाकाबंदी को देख तीनों आरोपी कच्चे रास्ते से कोटा रेलवे स्टेशन पहुंचे। ट्रेन से दिल्ली पहुंचे, वहां से मथुरा,चित्तौड़गढ़, रावतभाटा, नीमच, भानपुरा, उज्जैन, इंदौर और झालावाड़ में फरारी काटी गई। -----------