जीजेयू में ओपन सोर्स डे आयोजित।

Girish Saini Reports

जीजेयू में ओपन सोर्स डे आयोजित।

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट सैल के जीजेयूएसटी कोडर्स क्लब द्वारा विद्यार्थियों के लिए रिस्किल व माइक्रोसोपॅ्ट के सहयोग से एज्योर ओपन सोर्स डे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रिस्किल के कम्युनिटि हैड सार्थक जैन व ऑप्टम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर सिद्धार्थ चोपड़ा ने बतौर मुख्य वक्ता भाग लिया। इस कार्यक्रम को माइक्रोसॉफ्ट एज्योर एंड एज्योर डेवलपर कम्युनिटी द्वारा समर्थित किया गया। पहली बार भारत में चलाए गए इस कार्य़क्रम में केवल 20 महाविद्यालयों को इसकी मेजबानी के लिए चयनित किया गया। कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने विद्यार्थियों के तकनीकी विकास के लिए इस कार्यशाला के आयोजन के लिए कोडिंग क्लब को बधाई दी। कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने सभी विद्यार्थियों से इस प्रकार के कार्यक्रमों का भरपूर लाभ उठाने की अपील की। मुख्य वक्ता सिद्धार्थ चोपड़ा मुख्य वक्ता ने एआई के क्षेत्र में विभिन्न उभरते रुझानों तथा एआई प्रौद्योगिकियों में संभावित भविष्य के अवसरों के बारे में एक इंटरैक्टिव बातचीत की। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न ट्रेंडिंग एआई टूल्स तथा उन तक पहुंचने व लाभ उठाने के तरीकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने रेखांकित किया कि एआई प्रयासों को कम करने और उत्पादकता बढ़ाने में मदद कर सकता है। वक्ता सार्थक जैन ने हैकाथॉन जैसे विद्यार्थी जीवन के अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में चर्चा की, जो उन्हें अपने भविष्य की नौकरियों को प्राप्त करने में मदद करेगा। कार्यक्रम का संचालन क्लब के सदस्यों सोनम व मोहित ने किया। लगभग 200 प्रतिभागियों की भागीदारी के साथ क्लब समन्वयक ज्योति, सह-समन्वयक वैभव तथा क्लब के अन्य सदस्यों के प्रयासों से इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।