इंटर हास्टल बॉयज खेल प्रतियोगिता संपन्न, चेस में रोहित, बैडमिंटन में सुमित ने मारी बाजी

Girish Saini Reports

इंटर हास्टल बॉयज खेल प्रतियोगिता संपन्न, चेस में रोहित, बैडमिंटन में सुमित ने मारी बाजी

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के खेल परिसर में संचालित प्रथम इंटर हास्टल बॉयज खेल प्रतियोगिता संपन्न हो गई। इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में डीन, सीडीसी प्रो. ए.एस. मान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। मुख्यातिथि प्रो. मान ने अपने संबोधन में जीवन में खेल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल स्वस्थ जीवन प्रदान करते हैं। उन्होंने इस खेल प्रतियोगिता के आयोजन को सार्थक पहल बताया। चीफ वार्डन बॉयज प्रो. सत्यवान बरोदा ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया तथा इस खेल प्रतियोगिता में आयोजत खेल गतिविधियों बारे जानकारी दी। एडिशनल चीफ वार्डन बॉयज प्रो. दलीप सिंह ने आभार जताया। इमसॉर की प्राध्यापिका डा. प्रियंका यादव ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर उप निदेशिका खेल डा. शंकुतला, बॉयज हास्टल्स के वार्डन एवं अन्य स्टाफ, खेल प्रशिक्षक एवं हास्टल्स के विद्यार्थी मौजूद रहे। चीफ वार्डन प्रो. सत्यवान बरोदा ने बताया कि क्रिकेट में विध्यांचल हास्टल की टीम विजयी रही तथा धौलागिरी हास्टल की टीम रनरअप रही। वॉलीबाल में माउंट आबू हास्टल की टीम विजयी तथा हिमगिरी हास्टल की टीम रनरअप रही। चेस में कैलाश हास्टल का रोहित प्रथम तथा माउंट आबू हास्टल का कृष्ण कांत दूसरे नंबर पर रहा। टेबल टेनिस में एवरेस्ट हास्टल का इशू विजयी रही। बैडमिंटन में नीलकंठ हास्टल के सुमित ने प्रथम तथा एवरेस्ट हास्टल का वरूण रनरअप रहा।