शैक्षणिक एवं कला अन्वेषण भ्रमण टूर पर विद्यार्थियों का दल काठमांडू रवाना।
Girish Saini Reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के दृश्य कला विभाग के छात्र -छात्राओं का एक दल शैक्षणिक एवं कला अन्वेषण भ्रमण टूर पर नेपाल की राजधानी काठमांडू रवाना हुआ। विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार ने बताया कि इस टूर का उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यावहारिक कला जगत के विविध पक्षों की जानकारी देना है और उन स्थानों का भ्रमण कराना है जहां कला, वास्तुकला, चित्रकला, काष्ठ कला साहित्य, समाज एवं संस्कृति के साथ मिल कर पुष्पित और पल्लवित हुईं। प्रो. हरीश कुमार ने बताया कि इस कला अन्वेषण टूर के तहत छात्र लुंबनी, गोरखपुर, काठमांडू, पोखरा, सिक्किम की राजधानी गंगटोक, दार्जीलिंग, कैलिंगपोंग तथा पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता एवं आधुनिक समय के चित्रकारी कला के प्रमुख केंद्र रहे शान्ति निकेतन का भ्रमण करेंगे। बौद्ध बिहारों, मंदिरों, प्राचीन नगरों के भित्तिचित्रों का भी ये विद्यार्थी अवलोकन करेंगे। प्रो. हरीश ने बताया कि लगभग 12 दिन के इस टूर में छात्र विभिन्न कलाकारों, कला विशेषज्ञों, कला प्रबंधकों से भी भेंट करेंगे। इस टूर पर आने वाले खर्च का वहन विश्वविद्यालय द्वारा किया जायेगा। कई स्थानों पर विद्यार्थी अपने शिक्षकों के निर्देशन में ऑन द स्पॉट पेंटिंग्स भी बनाएंगे। इस दल में एमएफए (तृतीय सेमेस्टर) के लगभग 17 विद्यार्थी शामिल हैं। विभाग के प्राध्यापक डॉ. राजेश चौहान के नेतृत्व और प्रशासनिक सहायक संदीप के सहयोग से यह कला अन्वेषण टूर अप्रैल के पहले हफ्ते में वापिस लौटेगा।