सामाजिक बुराईयों के खिलाफ जागरूकता अभियान समय की जरूरत है: कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

Girish Saini Reports

सामाजिक बुराईयों के खिलाफ जागरूकता अभियान समय की जरूरत है: कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

रोहतक। एमडीयू यूथ रेड क्रॉस के जरिए विद्यार्थियों तथा युवा वर्ग को सकारात्मक सामाजिक सरोकारों से जोड़ते हुए, नशा मुक्ति के खिलाफ सामाजिक अलख जगाएगा। ये संकल्पबद्धता महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने मंगलवार को यूनिवर्सिटी यूथ रेड क्रॉस कमेटी की बैठक में जाहिर की। कुलपति ने कहा कि सामाजिक बुराईयों के खिलाफ जागरूकता अभियान समय की जरूरत है। खासतौर पर नशा मुक्ति, स्वास्थ्य, स्वच्छता के साथ-साथ जल, ऊर्जा तथा प्रकृति संरक्षण समेत अन्य अहम मुद्दों बारे में युवा एवं समाज को जागरूक बनाने के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा। इस दिशा में एमडीयू वाईआरसी वालंटियर्स की भूमिका अहम रहेगी। एमडीयू एवं संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को वाईआरसी समेत अन्य आउटरिच गतिविधियों से जोड़ा जाएगा, ऐसा कुलपति का कहना था। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि यूथ रेड क्रॉस विद्यार्थी को एक अच्छा इंसान एवं बेहतरीन नागरिक तो बनाता ही है, साथ ही लाइफ स्किल्ज भी सीखाता है। उन्होंने कहा कि वाईआरसी द्वारा जल्द ही दो के्रडिट का वैल्यु एडैड प्रोग्राम भी प्रारंभ किया जाएगा। जिससे वाईआरसी वालंटियर्स लाभान्वित होंगे। एमडीयू यूथ रेड क्रॉस कार्यक्रम समन्वयिका प्रो. अंजू धीमान ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। उन्होंने बैठक में वाईआरसी की वर्ष 2021-2022 की वार्षिक रिपोर्ट, सत्र 2022-23 की गतिविधियों का टेंटेटिव कैलेंडर तथा सत्र 2022-2023 का बजट प्रस्तुत किया। बैठक में डीन, कालेज डेवलपमेंट काउंसिल प्रो. ए.एस. मान, वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट, इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, हरियाणा के स्टेट ट्रेनिंग ऑफिसर संजीव धीमान, वाईआरसी फील्ड कोआर्डिनेटर एमसी धीमान, पीआरओ पंकज नैन, जिला रेड क्रॉस, रोहतक, झज्जर एवं फरीदाबाद के सचिव समेत सदस्य प्राचार्यगण एवं उनके प्रतिनिधि शामिल हुए तथा अपने इनपुट्स दिए।