इंटर कॉलेज टेबल टेनिस में एमकेजेके की छात्राओं ने मारी बाजी।

Girish Saini Reports

इंटर कॉलेज टेबल टेनिस में एमकेजेके की छात्राओं ने मारी बाजी।

रोहतक। एमडीयू के इंटर कॉलेज टेबल टेनिस टूर्नामेंट में महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने राजकीय महिला महाविद्यालय को हराकर खिताब अपने नाम किया। टीम मैनेजर डॉ. कुसुम लता ने बताया कि इस टूर्नामेंट में एमकेजेके की टीम में पांच खिलाड़ियों महक, रानी, महिमा, कंचन तथा अंजली दहिया ने भाग लिया। जिसमें बीएससी स्पोर्ट्स साइंस की छात्रा महक एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी है, वहीं रानी राष्ट्रीय स्तर की टेबल टेनिस खिलाड़ी है। इन सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कॉलेज का नाम रोशन किया। प्राचार्य डॉ. रश्मि लोहचब ने विजेता छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापकों डॉ. मुकेश गोयत, डॉ. मनीषा सैनी, डॉ. रेखा और डॉ. मनीषा हुड्डा ने भी सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।