ब्रांडिंग के युग में प्रभावी जनसंपर्क प्रोफेशनल्स की है बड़ी डिमांडः सुनित मुखर्जी
Girish Saini Reports

रोहतक। मीडिया उद्योग, विशेष रूप से जनसंपर्क क्षेत्र में करियर की बेहतरीन संभावनाएं हैं। जरूरत है कि मीडिया अध्ययन के विद्यार्थी जनसंपर्क तथा कारपोरेट संचार क्षेत्र में करियर बनाने के लिए जरूरी स्किल-सेट विकसित करें। यह कहना है महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर तथा निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी का। मुखर्जी हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित ओरिएंटेड प्रोग्राम में ऑनलाइन विशेष व्याख्यान में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। जनसंपर्क विशेषज्ञ सुनित मुखर्जी ने बताया कि आज के डिजिटल युग में डिजीटल पब्लिक रिलेशंस महत्त्वपूर्ण रोजगार विकल्प बन कर उभरी है। इसके अतिरिक्त राजनीतिक जनसंपर्क, कारपोरेट कम्युनिकेशन, स्पोर्ट्स पीआर, इवेंट मैनेजमेंट, सोशल मीडिया मैनेजमेंट आदि क्षेत्र में भी करियर की बेहतर संभावनाएं हैं। निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने बताया कि आज का प्रतिस्पर्धी युग प्रचार-प्रसार का युग है। छवि निर्माण, प्रतिष्ठा निर्माण, परसेप्शन मैनेजमेंट तथा ब्रांडिंग का ये जमाना है। ऐसे में प्रोफेशनल जनसंपर्क कर्मियों की हर क्षेत्र में जरूरत है। सुनित मुखर्जी ने बताया कि विद्यार्थियों को विशेष तौर पर संचार कौशल (मौखिक तथा लिखित), आईटी कौशल तथा सोशल मीडिया स्किल्स विकास पर फोकस करना होगा। क्रिएटीविटी तथा इनोवेटिव माइंडसेट भी इस प्रोफेशन में जरूरी है। विशेषज्ञ वक्ता सुनित मुखर्जी ने व्याख्यान उपरांत विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। केंद्रीय विवि, महेंद्रगढ़ के पत्रकारिता तथा जनसंपर्क विभाग के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने इस व्याख्यान कार्यक्रम का संयोजन व कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विभाग के प्राध्यापक डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. नीरज करण सिंह सहित विद्यार्थी कार्यक्रम में मौजूद रहे।