भारत ने जीता पहला नेशंस कप
palak sharma report

भारत ने पहला नेशंस कप जीतकर एफ़आईएच प्रो लीग में खेलने का अधिकार हासिल कर लिया है. भारत ने स्पेन को 1-0 से हराया और अब वो 2023-24 के प्रो लीग में खेलेगा. भारत की इस जीत की हीरोइन निश्चय ही डीप डिफेंडर दीप ग्रेस एक्का रहीं. भारत ने पहले ही पेनल्टी कॉर्नर पर पांचवें मिनट में गोल जमाकर बढ़त बना ली. यह गोल गुरजीत कौर ने जमाया. भारत अपनी इस बढ़त को आख़िर तक बनाए रखने में सफल रहा. इसमें डिफेंडर दीप ग्रेस एक्का के सूझ-बूझ भरे डिफेंस ने अहम भूमिका निभाई.