ब्राजील में कबिना मंत्री ने उद्यमियों को इन्वेस्टर्स समिट का दिया निमंत्रण

Anant tripathi

ब्राजील में कबिना मंत्री ने उद्यमियों को इन्वेस्टर्स समिट का दिया निमंत्रण

अगले साल फरवरी में आयोजित होने वाली यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सोमवार को कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने ब्राजील के सोआ पोलो में उद्यमियों, व्यापारी संघों के पदाधिकारियों और गणमान्य जनों से मुलाकात की। कृषि, दुग्ध विकास, रक्षा सहित कई सेक्टरों से यूपी में इन्वेस्टमेंट को लेकर व्यापक चर्चा भी की गई। अगले साल 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में आयोजित होने वाली यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आमंत्रण देने के लिए माननीय उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी के नेतृत्व में ब्राजील के उद्यमियों को निमंत्रण भी दिया। श्री निषाद जी ने सोमवार को रोड शो एवं उद्यमियों से बातचीत करते हुए यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने विश्व भर में भारत को नई पहचान दिलाई है और उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी दिन रात प्रयासरत है। माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश लगातार नए नए आयामों को छू रहा है ऐसे में ब्राजील और उत्तरप्रदेश की जनसंख्या एक बराबर ही है तो आपसे अपील है कि बड़े भाई के तौर पर आप उत्तरप्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में सहयोग करें और यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने में सहयोग करें। श्री निषाद जी ब्राजील में बसे उत्तर भारतीयों को भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश और देश आपका है, हमारी सरकार आपको सुगम व्यापार माहौल तैयार करके देगी साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट हैं। उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनने की ओर अग्रसर है। रक्षा क्षेत्र में निवेश को लेकर आज ब्राजील और उत्तरप्रदेश के बीच MoU इंटेंट पर भी हस्ताक्षर हुए।