अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद हारा भारत

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद हारा भारत

इस मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इसके बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। अफ्रीकी टीम ने सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। इस मैच में कई रिकॉर्ड बने। मिलर और डुसेन ने चौथे विकेट लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी की। भारत के पास यह मैच जीतकर लगातार 13 टी20 मैच जीतने का विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका था, लेकिन टीम इंडिया यह मैच हार गई और विश्व रिकॉर्ड बनाने से चूक गई। इस मैच में डेविड मिलर और रासी वन डर डुसेन ने मिलकर नाबाद 131 रन जोड़े। अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में यह चौथे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी। डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल की 161 रन की साझेदारी इस मामले में पहले नंबर पर है। इस मैच में भारत का लगातार जीत का सिलसिला टूट गया। भारत के पास यह मैच जीतकर लगातार 13 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच जीतने का विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब भारत लगातार सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर है। भारत के अलावा रोमानिया और अफगानिस्तान ने भी लगातार 12 टी20 मैच जीते हैं।