यूट्यूब पर वीडियो को लाइक करने के बदले में पैसे का प्रलोभन देकर ठगी करने की वारदात में शामिल आरोपी गिरफ्तार।
Girish Saini Reports

रोहतक। रोहतक पुलिस की साइबर क्राइम थाना की टीम ने यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने के बदले में पैसे देने का प्रलोभन देकर फर्जी साइट पर खाता बनवाकर धोखे से 16 लाख से ज्यादा रुपये हड़पने की वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। प्रभारी थाना साईबर क्राईम रोहतक निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि सत्यम निवासी जनता कालोनी की शिकायत के आधार पर जांच में सामने आया कि सत्यम ने आईसीआईसीआई व पंजाब नैशनल बैंक मे खाता खुलवा रखा है। 02.01.2023 को रात करीब 7.30 बजे सत्यम के पास व्हाट्सएप पर अज्ञात नम्बर से मैसेज आया जिसने अपने आप को प्रमोशन एजेंट बताया। युवक ने सत्यम को बताया कि यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने के बदले में प्रति वीडियो 50 से लेकर 150 रुपये तक मिलेंगे। उसने एक दिन में वीडियो लाइक कर 2500 रुपये कमाने का प्रलोभन दिया। युवक ने सत्यम को फ्रॉड ना होने का विश्वास दिलाते हुए अन्य व्यक्तियों की भेजी हुई पेमेंट के स्क्रीनशॉट भी भेजे। युवक ने सत्यम के पास 2-3 वीडियो के लिंक भेजे। सत्यम के वीडियो लाइक करने पर सत्यम से बैंक अकाउंट की डिटेल टेलीग्राम एप के जरिए मांगी। 2 व 3 जनवरी को वीडियो लाइक करने के बदले में 300 रुपये सत्यम के खाते में आ गए। 3.01.2023 को युवक ने टारगेट पूरा करने का टास्क बताकर 1000 रुपये दिए गए खाते की जानकारी के अनुसार डालने को कहा। जिसके बाद सत्यम को एक इजी लाइफ साइट का लिंक भेजा गया। सत्यम ने लिंक को ओपन कर अपना अकाउंट बनाया। युवक ने सत्यम के पास अकाउंट को रिचार्ज करने के नाम पर 1000 रुपये का मैसेज किया और अन्य मोबाइल नम्बर देकर सम्पर्क करने को कहा गया। सत्यम उनके कहे अनुसार टास्क पूरे करने के नाम पर 1 हजार, 4 हजार, 5 हजार, 40 हजार रुपये अलग-अलग किश्तों में मांग किए जाने पर उनके द्वारा दी गई डिटेल के अनुसार पैसे भेजता रहा। अज्ञात युवकों ने सत्यम से टास्क पूरा करने के बहाने कुल 16 लाख 43 हजार 118 रुपये हड़प लिए। मामले की जांच के दौरान 11.04.2023 को आरोपी कुनाल निवासी गांव काकरिया चितौड़गढ़, हाल गोपाल नगर चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी कमीशन पर काम करता है। गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।