भारत जोड़ो यात्रा को मिले जनसमर्थन से बौखलाई केंद्र सरकार: अधिवक्ता सिद्धार्थ बत्रा
Girish Saini Reports

रोहतक, गिरीश सैनी। कांग्रेस की रोहतक इकाई द्वारा लोकतंत्र बचाने के लिए स्थानीय अम्बेडकर चौक पर सत्याग्रह किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ बत्रा ने कहा कि देश की सत्ता में बैठे लोग संसद में भी अडानी पर चर्चा से लगातार भाग रहे हैं। राज्यसभा और लोकसभा को ये सिर्फ इसलिए ही नहीं चलने दे रहे, क्योंकि पूरा देश इनसे अडानी पर जवाब मांग रहा है। राहुल गांधी लोकसभा में न बोल पाएं, इसलिए ही जल्दबाजी करते हुए उनकी संसद सदस्यता को खत्म किया गया। लेकिन, इस कदम से राहुल गांधी न तो भाजपा से डरने वाले हैं, न ही केंद्र सरकार से और न ही उनके मित्र अडानी से। सिद्धार्थ बत्रा ने सत्याग्रह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस व राहुल गांधी को मिले जनसमर्थन के कारण भाजपा में हताशा है। अपार जनसमर्थन से बौखलाई केंद्र सरकार ने अडानी और केंद्र सरकार के संबंधों पर राहुल गांधी द्वारा सवाल उठाए जाने पर उनके खिलाफ व्यूहरचना शुरू कर दी। अधिवक्ता बत्रा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने बेरोजगारी, महंगाई सहित अन्य मुद्दों को जनता के बीच जोरदार ढ़ंग से उठाया और इसके बाद से ही वे भाजपा और केंद्र सरकार के निशाने पर हैं। अपने संबोधन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रघुबीर सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार लोकसभा सदस्यता को खत्म कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुप नहीं करवा सकती। वहीं पार्षद कदम सिंह अहलावत ने कहा कि भाजपा ने देश में आपातकाल जैसी स्थिति पैदा कर दी है। अगर कोई देश हित में भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ बोलने की कोशिश करता है तो उसकी आवाज को दबाने की कोशिश शुरू कर दी जाती है। निगम पार्षद गुलशन ईशपुनियानी ने कहा कि राहुल गांधी केंद्र सरकार से डरने की बजाय लगातार देश हित में आम आदमी की आवाज उठा रहे थे। कांग्रेस नेता देवेंद्र भारत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी उस समय डराने की भरसक कोशिश की गई, लेकिन सब जानते हैं कि देश की जनता ने किस तरह से उन्हें सिर-आंखों पर बैठा लिया था। तारा चंद बागड़ी ने कहा कि राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेता देश के लोगों की आवाज लगातार उठाते रहेंगे। पूर्व पार्षद सुरेंद्र बत्रा एवं गीता भारती ने कहा कि भाजपा के गलत मंसूबों का कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता मुकाबला करने को तैयार है। इस मौके पर संजय दलाल, हेमंत बक्शी, रोमी ग्रेवाल, संगीता सहरावत, संजय परमार, राकेश गर्ग, कुलदीप केडी, राजीव अत्री, नन्द कपूर, अमर अरोड़ा, विकास गोयल, बलजीत राणा, अनीता भाटिया, मृदुला शर्मा, निर्मला राठी, डॉ. राम कुमार, चरणजीत शर्मा, ताराचंद बागड़ी, तिलक राज मग्गू, विजय रोहिल्ला, शलभ गुगनानी, नरेन्द्र वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।