ताइक्वांडो में एमकेजेके की खिलाड़ियों ने 7 वर्गों में जीते स्वर्ण पदक
Girish Saini Reports

रोहतक। इंटर कॉलेज ताइक्वांडो टूर्नामेंट में महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की खिलाड़ियों ने 8 में से 7 भार वर्गों में स्वर्ण पदक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया। कोच अशोक ने बताया कि 46 किग्रा वर्ग में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी शहनाज परवीन ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 49 किग्रा वर्ग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्वेता यादव ने स्वर्ण पदक जीता। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्रुति ने अंडर-57 वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं तमन्ना मान ने 53 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सोनम ने 62 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 73 प्लस भार वर्ग में रमणीक ने स्वर्ण पदक जीता। कोरिया ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप की प्रतिभागी खिलाड़ी अनीता ने अंडर-73 वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। एमडीयू के खेल परिसर में आयोजित इस चार दिवसीय इंटर कॉलेज ताइक्वांडो टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता हिमांशु ग्रोवर ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। एमडीयू के खेल निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने विजेता खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी। इस मौके पर टीम इंचार्ज डॉ. कुसुम, मनीषा हुड्डा, डॉ. रेखा तथा कोच अशोक मौजूद रहे।