आंबेडकर जयंती पर समूह चर्चा में सुमित प्रथम।

Girish Saini Reports

आंबेडकर जयंती पर समूह चर्चा में सुमित प्रथम।

रोहतक। डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में लाल नाथ हिंदू कॉलेज में प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा की अध्यक्षता में राजनीति शास्त्र विभाग में समूह चर्चा का आयोजन किया गया। राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. रजनी कुमारी ने बताया कि इस समूह चर्चा में 31 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए डॉ. आंबेडकर के आदर्शों, उच्च जीवन और प्रेरणादायी विचारों पर समूह चर्चा की। प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने कहा कि बाबा साहब हमें संविधान देकर गए। संविधान सभा में अपना अंतिम भाषण देते हुए उन्होंने कहा था कि संविधान की सफलता भारत के लोगों और राजनीतिक दलों के आचरण पर निर्भर करेगी । विभागाध्यक्ष डॉ. रजनी कुमारी ने कहा कि डॉ. आंबेडकर सदैव ही गरीबों और मजदूरों के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। इस समूह चर्चा में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. अंजू देशवाल, डॉ. प्रोमिला यादव और हर्षिता छिकारा ने निभाई। सुमित प्रथम, राहुल द्वितीय तथा अमन तृतीय स्थान पर रहे। सांत्वना पुरस्कार लगन व रिंपी को मिला। इस मौके पर डॉ. मीनाक्षी गुगनानी, डॉ. सुमित कुमारी दहिया, डॉ. प्रवीण सहित अन्य प्राध्यापक एवं प्रतिभागी मौजूद रहेl