कैंपस स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, अंशिका व पायल बने बेस्ट एथलीट।

Girish Saini Reports

कैंपस स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, अंशिका व पायल बने बेस्ट एथलीट।

रोहतक। खेल स्वस्थ जीवन का आधार हैं। खेल स्वस्थ जीवन के साथ-साथ बेहतर करियर भी देते हैं। आज जरूरत है कि प्रत्येक विद्यार्थी किसी न किसी एक खेल से जुड़े। यह बात एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने शुक्रवार को यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में आयोजित 39वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। एमडीयू की प्रथम महिला डॉ. शरणजीत कौर ने बतौर विशिष्ट अतिथि समापन समारोह में शिरकत की। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करने वाले हर विद्यार्थी को बधाई देते हुए जीवन में खुद से प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रेरित किया। कुलपति ने कहा कि खेल में हार-जीत से ज्यादा प्रतिभागिता महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने जीवन में खेल की महत्ता से अवगत करवाते हुए विद्यार्थियों को खेल को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया। कुलपति ने इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने वाले विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने इस खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल निदेशक प्रो. सोनिया मलिक एवं उनकी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि डॉ. शरणजीत कौर ने विद्यार्थियों को खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए खेल को अपनी दिनचर्या का अहम अंग बनाने का आह्वान किया। यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल की निदेशक प्रो. सोनिया मलिक ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया तथा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्राध्यापिका रेणु बाला तथा डॉ. अंजू हुड्डा ने मंच संचालन किया। आभार प्रदर्शन छात्रा नैंसी ने किया। शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक मनोज हुड्डा तथा पीटीआई पवन नांदल ने खेल प्रतियोगिता का समन्वयन एवं संचालन किया। इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बेस्ट हाउस ट्रॉफी पर सुभाष हाउस ने कब्जा जमाया तथा रानी झांसी हाउस रनरअप रहा। सीनियर वर्ग में बेस्ट एथलीट बॉयज में असलेश व देव तथा गर्ल्स में अंशिका को चुना गया। जूनियर वर्ग में बेस्ट एथलीट बॉयज में टींकू तथा गर्ल्स में पायल को चुना गया। इस मौके पर यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल के शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मी, विद्यार्थी एवं अभिभावक मौजूद रहे।