रोजगार कौशल युक्त शिक्षा आधुनिक समय की मांगः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

Girish Saini Reports

रोजगार कौशल युक्त शिक्षा आधुनिक समय की मांगः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में संचालित यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट फॉर ऑल सर्विसेज द्वारा कुलपति कार्यालय स्थित कांफ्रेंस कक्ष में- स्किल बेस्ड एजुकेशन फॉर इम्प्लायबिलिटी ऑफ स्टूडेंट्स ऑफ एमडीयू विषय पर प्रेजेंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शिक्षा में रोजगार योग्यता महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि रोजगार कौशल युक्त शिक्षा आधुनिक समय की मांग है। एमडीयू में विद्यार्थियों की कैपेसिटी बिल्डिंग द्वारा उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए समग्र प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने इस दिशा में छात्र कल्याण कार्यालय के यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा भारतीय थल सेना में में चयन हेतु अनुशंसित यूथ सेंटर के विद्यार्थियों अभिषेक व तनुज को पुरस्कृत किया। परियोजना निदेशक सेवानिवृत कर्नल डीएस देसवाल ने प्रारंभ में प्रेजेंटेशन कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला तथा यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट की विकास यात्रा एवं उपलब्धियों का ब्यौरा दिया। सेवानिवृत्त कर्नल रबी मुखर्जी तथा डा. गुंजन मलिक ने प्रेजेंटेशन प्रस्तुति देते हुए कौशल युक्त शिक्षा की महत्ता को रेखांकित किया तथा विद्यार्थियों के कौशल को बढ़ाने की दिशा में यूथ सेंटर की भूमिका पर प्रकाश डाला। डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. राजकुमार ने आभार जताया। अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग के अध्यक्ष प्रो. रणदीप राणा तथा सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ. संतोष नांदल ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे। मंच संचालन सिद्धार्थ और प्रेरणा ने किया। इस मौके पर चीफ वार्डन बॉयज प्रो. सत्यवान बरोदा, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार, यूआईईटी के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी अरूण हुड्डा, संदीप कुमार समेत यूथ सेंटर के आठवें बैच के विद्यार्थी मौजूद रहे।