बस स्टैण्ड से पीजीआई तक चलेंगी लोकल बसें, मात्र दस रूपए होगा बस किराया

Girish Saini Reports

बस स्टैण्ड से पीजीआई तक चलेंगी लोकल बसें, मात्र दस रूपए होगा बस किराया

रोहतक, गिरीश सैनी। आमजन की सुविधा के मद्देनजर हरियाणा रोडवेज के रोहतक डिपो ने बस स्टैंड रोहतक से पीजीआईएमएस रोहतक तक बस सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है। रोडवेज के महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया ने बताया कि हाल ही में पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने आमजन की बस स्टैंड से रोहतक शहर तक लोकल बस सेवा उपलब्ध करवाने की मांग को रखा था। इस मांग को गंभीरता से लेते हुए रोडवेज ने लोकल बस सुविधा प्रदान करने का फैसला किया है। भारत भूषण गोगिया ने बताया कि लोकल बस सुविधा 24 फरवरी से उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बसों का आवागमन सुबह 6 बजे से शुरू होगा। रात 10 बजे तक बसें पीजीआई से बस स्टैंड तथा बस स्टैंड से पीजीआई रोहतक तक चलेंगी। इस प्रकार से हर 30 मिनट के बाद बस उपलब्ध रहेगी। बस का किराया 10 रुपए निर्धारित किया गया है। नया बस स्टैंड से पीजीआईएमएस तथा पीजीआईएमएस से नया बस स्टैंड के लिए शुरू की जा रही बस सेवा के लिए दो रूट निर्धारित किए गए हैं। पहले रूट पर नया बस स्टैंड से शीला बाईपास, जाट भवन, दिल्ली बाईपास, एमडीयू, जाट कॉलेज, मैडिकल मोड होते हुए पीजीआईएमएस तथा दूसरे रूट के तहत नया बस स्टैंड से सुखपुरा चौक, पुराना गोहाना अड्डा, सिविल अस्पताल, अम्बेडकर चौक, सोनीपत स्टैंड, लघु सचिवालय, बजरंग भवन, अशोका चौक, डी-पार्क, मेडिकल मोड होते हुए पीजीआईएमएस तक का रूट निर्धारित किया गया है। वहीं पीजीआईएमएस से नया बस स्टैंड के लिए भी दो रूट निर्धारित किए गए हैं। प्रथम रूट के तहत पीजीआईएमएस से मैडिकल मोड, जाट कॉलेज, एमडीयू, दिल्ली बाईपास, जाट भवन, शीला बाईपास से नया बस स्टैंड तक तथा दूसरे रूट के तहत पीजीआईएमएस से मेडिकल मोड, डी-पार्क, अशोका चौक, बजरंग भवन, लघु सचिवालय, सोनीपत स्टैंड, अम्बेडकर चौक, सिविल अस्पताल, पुराना गोहाना अड्डा, सुखपुरा चौक से नया बस स्टैण्ड तक रूट निर्धारित किया गया है।