श्री विश्राम मीना ने निगम हैरिटेज आयुक्त का संभाला कार्यभार
कार्यालय नगर निगम जयपुर हैरिटेज (पुराना पुलिस मुख्यालय, हवामहल के पीछे, जयपुर)

जयपुर, 6 जुलाई। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के नव नियुक्त आयुक्त श्री विश्राम मीना ने निर्वतमान आयुक्त श्री अवधेश मीना से बुधवार को मध्यान पूर्व अपना कार्यभार संभाल लिया है। श्री मीना ने कार्यभार संभालने से पूर्व श्री गोविंद देवी जी के दर्शन एवं पूजा अर्चना की, वहीं निगम हैरिटेज परिसर में स्थित गणेश जी की भी पूजा अर्चना कर निगम हैरिटेज क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की कामना की। कार्यभार संभालने के उपरांत श्री मीना ने कहा कि शहर की स्वच्छता को बनाये रखने में सभी को मिलकर काम करने की प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी अधिकारियों एवं पार्षदों के आपसी सहयोग से निगम हैरिटेज के विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जायेगा एवं प्रयास होगा, कि कैसे बेहत्तरीन कार्य किये जा सके। शहर की सफाई एवं स्वच्छता के लिए क्षेत्र में बेहत्तर कार्य करने के साथ पार्षदों की वाजिब मांगों को पूरा किया जाने का भी प्रयास किया जायेगा।