एमडीयू ने बढ़ाई ऑनलाइन आवेदन की तारीख, 9 और 10 अगस्त को होगी प्रवेश परीक्षा।
गिरीश सैनी Report

रोहतक। एमडीयू ने शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के लिए विभिन्न शैक्षणिक विभागों तथा एमडीयू-सीपीएएस, गुरूग्राम में विभिन्न तीन, चार, पांच तथा छह वर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त तक बढ़ा दी है। बुधवार को आयोजित मीडिया इंटरैक्शन कार्यक्रम में डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी वर्ग के शैक्षणिक हितों को देखते हुए इन समेकित पाठ्यक्रमों की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। प्रो. नवरतन शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह तक बारहवीं कक्षा के बाद किए जाने वाले इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रमों के लिए 6284 आवेदन आए हैं। इनमें एलएलबी आनर्स पंच वर्षीय में 2118, बीसीएस में 1205, एमबीए पंच वर्षीय समेकित में 610, एमएससी आनर्स गणित में 575, एमए आनर्स अंग्रेजी में 445, एम.कॉम आनर्स में 407, एमए आनर्स लोक प्रशासन में 243, एमए आनर्स अर्थशास्त्र में 230, चार वर्षीय बीएचएमसीटी में 161, पंच वर्षीय एमएचएमसीटी में 130, चार वर्षीय बीटीटीएम में 83 सीटें तथा एमएफए पेंटिंग छह वर्षीय में 77 आवेदन प्राप्त हुए। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि जिन समेकित पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की व्यवस्था है, उनकी परीक्षाएं 9 और 10 अगस्त को आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि एकेडमिक मेरिट के जरिए दाखिले वाले पाठ्यक्रमों में प्रवेश एमडीयू द्वारा निर्धारित सारिणी के अनुसार ही होगा। इस मीडिया इंटरैक्शन कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. हिम्मत सिंह रत्नू, लोक प्रशासन विभागाध्यक्ष प्रो. सेवा सिंह दहिया, वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. राजपाल, इमसॉर के निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा, गणित विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार, विधि विभागाध्यक्ष प्रो. कविता ढुल, अंग्रेजी विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. रणदीप राणा ने अपने-अपने विभागीय पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों तथा प्रवेश प्रक्रिया की बारीकियां बताई। निदेशक यूनिवर्सिटी कंप्यूटर सेंटर डॉ. जीपी सरोहा ने प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी एवं सपोर्ट के लिए एमडीयू डीडीई भवन में हेल्प डेस्क भी लगाया गया है।