माय एफएम की सिक्सटीन्थ एनिवर्सरी पर आज होगा कबीर कैफे का म्यूजिकल कॉन्सर्ट

आज 94.3 माय एफ़एम जयपुर में ,अपनी सिक्सटीन्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है।

माय एफएम की  सिक्सटीन्थ एनिवर्सरी पर आज होगा कबीर कैफे का म्यूजिकल कॉन्सर्ट

28 मई 2006 से शुरू हुई ये जर्नी एक लम्बा सफ़र तय करते हुए इस मुक़ाम पर पहुंची है, 16 सालों के इस सफर में माय एफ़एम माय एफएम की सिक्सटीन्थ एनिवर्सरी पर आज होगा कबीर कैफे का म्यूजिकल कॉन्सर्ट आज 94.3 माय एफ़एम जयपुर में ,अपनी सिक्सटीन्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है। 28 मई 2006 से शुरू हुई ये जर्नी एक लम्बा सफ़र तय करते हुए इस मुक़ाम पर पहुंची है, 16 सालों के इस सफर में माय एफ़एम ने शहर के मुद्दों पर भी काम किया, जयपुर के विकास का हिस्सा भी रहा, शहर की साफ़-सफ़ाई पर भी ध्यान दिया, लोगों के लिए मदद का हाथ भी बढ़ाया और तमाम तरह के सामाजिक कू-रीतियों पर लोगों को जागरूक भी किया। कभी लोगों के टैलेंट को मंच दिया, तो कभी उन्हें लाखों करोड़ो के प्राइज़ेस जीतने के मौक़े भी दिए। और आगे भी माय एफ़एम रेडियो आप को एंटरटेन करता रहेगा। आज माय एफ़एम की सिक्सटीन्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेशन पर पूरे जयपुर वासी ख़ासे उत्साहित हैं और और रेडियो और डिजिटल के माध्यम से आर जे कार्तिक, आर जे अपूर्वा, आर जे नैनी और आर जे मोहित को लोग अपनी बधाइयां भेज रहे हैं। माय एफ़एम के चाहने वाले माय एफ़एम ऑफिस आ कर भी इस सिक्सटीन्थ एनिवर्सरी को सेलिब्रेट कर रहे हैं और केक कटिंग कर के अपनी ख़ुशी का इज़हार कर रहे हैं। ये पूरे जयपुर का प्यार और सपोर्ट ही है, जिससे माय एफ़एम को शहर का नंबर वन रेडियो स्टेशन बनाए रखा है माय एफ़एम अपनी इस ख़ुशी को पूरे शहर के साथ सेलिब्रेट करने के लिए "माय एफ़एम जलवा" नाम से चार मेगा इवेंट्स कर रहा है, जिसमें आज शाम साढ़े पांच बजे से कबीर कैफ़े टीम लाइव परफॉर्म कर रहा है विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में। इसी कड़ी में आगे मोटिवेशनल स्पीकर गौड़ गोपाल दास को आप सुनोगे 11 जून को और स्टैंड-अप कॉमिडियन गौरव कपूर को 25 जून को "माय एफ़एम जलवा" का हिस्सा बनने के लिए जयपुर पोहोंचेगे आप भी इस सेलिब्रेशन और आने वाले कार्यक्रमों का हिस्सा बनने के लिए सुनते रहिये जयपुर का नंबर वन रेडियो स्टेशन 94.3 माय एफ़एम। माय एफ एम जलवा event ke- प्रेजेंटिंग पार्टनर हैं- के जी के रियल्टी, टाइटल पार्टनर - विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, पॉवर्ड बाय- आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स, को पावर्ड बाए आशीष ग्रुप, हेल्थ पार्टनर- नारायणा हॉस्पिटल, स्टाइल पार्टनर- सिटी वाइब्स, स्ट्रेंथ पार्टनर गायत्री मेटलॉइड ऑथराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर ऑफ सेलऔर सेलिब्रेशन पार्टनर है ओसवाल माय एफ एम जलवा- द सेलिब्रेशन ऑफ़ सक्सेस से जुडी सभी जानकारी के लिए सुनते रहिये 94.3 माय FM