मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने किया अपने मत का प्रयोग
शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा परिसर स्थित मतदान कक्ष में मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ।
विश्व की सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के सबसे बड़े संवैधानिक पद के लिए मतदान प्रक्रिया हुई प्रारंभ। प्रातः 10:00 बजे से ही माननीय सदस्य गण मतदाता के रूप में अपने मत का प्रयोग करने पहुंचे विधानसभा परिसर सभी विधायक लाइन में लगकर बारी बारी से अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रक्रिया जारी मतदान कक्ष में 4 पोलिंग ऑफिसर, 2 सहायक रिटर्निंग अधिकारी, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक सहित मुख्य निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी। महिला विधायकों ने भी जोश के साथ राष्ट्रपति चुनाव की मतदान प्रक्रिया में लिया भाग। शिक्षा मंत्री श्री बी डी कल्ला ने किया अपने मत का प्रयोग। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास अपने मत का प्रयोग करते हुए। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश अपना मत डालते हुए।