इंडो फ्रेंच चेम्बर की बैठक में एडवोकेट सिद्धार्थ बत्रा ने निभाई अहम भूमिका। पेरिस ओलंपिक में भारत की भागीदारी पर हुई चर्चा।
Girish Saini Reports
रोहतक। 2024 में पेरिस ओलंपिक में भारत की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए और फ्रांस के साथ खेलों के क्षेत्र में तालमेल को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन दिल्ली में किया गया। इस अहम बैठक की भूमिका सर्वोच्च न्यायालय के एडवोकेट एट द ग्लान्स एडवोकेट सिद्धार्थ बत्रा द्वारा तैयार की गई। इस अति महत्वपूर्ण बैठक में भारतीय ओलंपिक संघ के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा, उपाध्यक्ष गगन नारंग, भारतीय फुटबॉल महासंघ के कमांडर पीके गर्ग, भारतीय खेल प्राधिकरण के निदेशक अभिषेक इस्सर तथा एडवोकेट सिद्धार्थ बत्रा प्रमुख रूप से इस बैठक में शामिल हुए। बैठक में तय हुआ कि राजदूत इमैनुएल लेनेन पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की भागीदारी तथा भारत और फ्रांस के लिए खेलों के क्षेत्र में तालमेल पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा बैठक में इंडो फ्रेंच चेम्बर के महासचिव पायल एस कवर एवं पॉलिटिकल काउंसलर अमल बेन्हागोग भी मौजूद रहे। इस बैठक में दोनों देशों के बीच खिलाड़ियों के आवागमन और उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं पर विशेष रूप से चर्चा की गई। साथ ही यह भी तय किया गया कि खिलाड़ियों के वीजा और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने में किसी भी तरह की देरी ना हो। ताकि खिलाड़ी एक दूसरे देश के साथ मिलकर अपने खेल को और आगे बढ़ा सके।