जीजेयू में स्टार्ट-अप केस स्टडी प्रतियोगिता आयोजित।

Girish Saini Reports

जीजेयू में स्टार्ट-अप केस स्टडी प्रतियोगिता आयोजित।

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के अंतर्गत उद्यमिता क्लब के सौजन्य से जागृति नामक सफल स्टार्टअप केस स्टडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पीडीयूआईआईसी के निदेशक प्रो. विशाल गुलाटी व उप निदेशक प्रो. सुरेश मित्तल इस कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्लेसमेंट निदेशक प्रताप सिंह ने की। कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने उद्यमिता क्लब को विद्यार्थियों को उद्यमिता व स्टार्टअप के बारे में जागरूक करने लिए इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी। कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने भी इस आयोजन के लिए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल को बधाई दी। पीडीयूआईसी के निदेशक प्रो. विशाल गुलाटी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने अभिनव विचारों को छोटे-छोटे स्टार्ट-अप में बदलें तथा नौकरी चाहने वालों के बजाय नौकरी देने वाले बनें। उपनिदेशक प्रो. सुरेश मित्तल ने भी इस कार्यक्रम के प्रतिभागी विद्यार्थियों को बधाई दी। प्लेसमेंट निदेशक प्रताप सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों ने लेंसकार्ट, जेरोधा, मामाअर्थ, कार्स24, बोट, पॉलीगॉन (मैटिक) और कई अन्य सफल स्टार्टअप के बारे में केस स्टडी प्रस्तुत की। प्रतिभागियों ने स्टार्ट-अप मॉडल व उनके सामने आने वाली चुनौतियों व उनकी सफलता की यात्रा के बारे में भी चर्चा की। सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि संचार, प्रस्तुति व विषय वस्तु जैसे मापदंडों पर किए गए मूल्यांकन के आधार पर भावना ने पहला, वैभव ने दूसरा व राहुल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।