ऑनलाइन स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता में भावना प्रथम, ललित द्वितीय।
Girish Saini Reports

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के मार्गदर्शन में स्पीकाथॉन क्लब के सौजन्य से प्रसंग नामक ऑनलाइन स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. सुजाता सांघी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही। गुजविप्रौवि के पूर्व विद्यार्थी शुभम द्विवेदी व अनुप्रिया धीमान इस कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। प्लेसमेंट निदेशक प्रताप सिंह व सहायक निदेशक डॉ. आदित्यवीर सिंह भी मौजूद रहे। पिछले 76 सालों में आज के भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शख्सियतों को समर्पित इस प्रतियोगिता में 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने विद्यार्थियों के संचार कौशल को विकसित करने के लिए इस प्रकार के आयोजन करने के लिए क्लब को बधाई दी। प्रतिभागियों ने नीरज चोपड़ा, अजीत डोवाल, सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार, रतन टाटा सहित कई अन्य नायकों की प्रेरक कहानियां सुनाईं। निर्णायक शुभम द्विवेदी ने जीवन में संचार कौशल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह हमें कितना प्रभावित करता है। वहीं निर्णायक अनुप्रिया धीमान ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस परेड-2018 में कमांडरशिप के अपने अनुभव को साझा किया। प्रतियोगिता में एमबीए की भावना मित्तल प्रथम, बीटेक ईसीई के ललित कुमार दूसरे और अर्थशास्त्र विभाग के अंशुल तीसरे स्थान पर रहे। ज्वाइंट प्लेसमेंट कोर्डिनेटर सिमरन सैनी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम संचालन रिया ने किया।