Rana Naidu: खत्म हुई राणा दग्गुबाती और वेंकटेश की सीरीज की शूटिंग, जल्द स्क्रीन्स पर नजर आने वाली है चाचा-भतीजे की जोड़ी

राणा दग्गुबाती और उनके चाचा वेंकटेश दग्गुबाती बहुत जल्द एकसाथ नजर आने वाले हैं। दोनों ने पहली बार एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है।

Rana Naidu: खत्म हुई राणा दग्गुबाती और वेंकटेश की सीरीज की शूटिंग, जल्द स्क्रीन्स पर नजर आने वाली है चाचा-भतीजे की जोड़ी

राणा दग्गुबाती अपने चाचा के साथ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली एक वेब सीरीज में नजर आएंगे। ये सीरीज मशहबर अमेरिकन क्राइम ड्रामा वेब सीरीज रे डोनोवन का रीमेक होगा। इस सीरीज का नाम है राणा नायडू। राणा दग्गुबाती और वेंकटेश के अलावा इस सीरीज में अभिनेत्री सुरवीन चावला भी नजर आने वाली हैं। हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने राणा नायडू की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें राणा दग्गुबाती, वेंकटेश दग्गुबाती और सुरवीन चावला नजर आ रहे हैं। पांचों तस्वीरों में सभी एक्टर्स अपने हाथों में बारी-बारी से क्लैपबोर्ड पकड़े नजर आ रहे हैं। आखिरी तस्वीर में राणा नायडू की पूरी टीम एकसाथ दिखाई दे रही है। राणा नायडू के सेट से तस्वीर शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा- कुछ खबरें आपके मंडे को बेहतर कर सकती हैं...राणा नायडू की शूटिंग खत्म हो चुकी है...और अपने फेवरेट सितारों को स्क्रीन्स पर देखने के लिए हम एक कदम और नजदीक पहुंच चुके हैं। इसके बाद ओटीटी ने सीरीज की पूरी कास्ट को पोस्ट में टैग कर दिया है। बता दें कि काफी समय से फैंस दोनों अभिनेताओं को एकसाथ स्क्रीन्स पर देखने के लिए बेताब थे। कुछ दिनों में दर्शकों का यह इंतजार खत्म होने वाला है। ये सीरीज करण अंशुमन और सुपर्ण वर्मा द्वारा निर्देशित है। वर्कफ्रंट की बात करें तो राणा दग्गुबाती बहुत जल्द पीरियड ड्रामा विरता पर्वम में साईं पल्लवी के साथ सह-कलाकार के रूप में नजर आने वाले हैं। वहीं वेंकटेश दग्गुबाती की फैमिली ड्रामा एफ3 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।