भांजे से हुआ प्यार तो पति लगा खटकने, हत्या को दिखाया स्वाभाविक मौत, जानिए कैसे खुला राज

ravinder singh report

भांजे से हुआ प्यार तो पति लगा खटकने, हत्या को दिखाया स्वाभाविक मौत, जानिए कैसे खुला राज
भांजे से हुआ प्यार तो पति लगा खटकने, हत्या को दिखाया स्वाभाविक मौत, जानिए कैसे खुला राज

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में भांजे प्यार में डूबी मामी ने अपने पति का कत्ल करवा दिया और फिर उसे नेचुरल डेथ दिखाने की पूरी प्लानिंग रच डाली. लेकिन परिजनों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस पूछताछ के बाद पत्नी की साजिश बेपर्दा हो गई. पुलिस ने पत्नी और उसके आशिक भांजे को गिरफ्तार कर लिया है. कत्ल की यह सनसनीखेज वारदात मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र में हुई. यहां किना नगर में अनिल नाम के शख्स की शादी पूनम के साथ हुई. दो बच्चों के साथ दोनों की जिंदगी भी गुजर रही थी. लेकिन तभी अनिल के भांजे राहुल ने अपनी ही मामी पूनम के प्रेम में पड़ गया. घर में दोनों की प्रेम लीला से हर कोई अनजान था. इसी दौरान मामी और भांजे ने अनिल को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.