CM Yogi Tattoo: मुस्लिम युवक ने सीने पर गुदवाया CM योगी का टैटू

5 जून को योगी का जन्मदिन था। इसीलिए उन्हें विशेष उपहार देने के लिए यामीन ने अपने सीने पर टैटू गुदवा लिया। अब यामीन सीएम योगी से मिलना चाहता था और उन्हें अपना टैटू दिखाना चाहता है।

CM Yogi Tattoo: मुस्लिम युवक ने सीने पर गुदवाया CM योगी का टैटू

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए एक मुस्लिम युवक ने ऐसी दीवानगी दिखाई है, जो चारों तरफ चर्चा का विषय बन गई है। इस मुस्लिम युवक का नाम यामीन सिद्दकी है और उन्होंने अपने सीने पर योगी आदित्यनाथ का टैटू गुदवाया है। गौरतलब है कि 5 जून को योगी का जन्मदिन था। इसीलिए उन्हें विशेष उपहार देने के लिए यामीन ने अपने सीने पर टैटू गुदवा लिया। अब यामीन सीएम योगी से मिलना चाहते हैं और उन्हें अपना टैटू दिखाना चाहते हैं। यामीन की उम्र 23 साल है और वह सीएम योगी को अपना आदर्श मानते हैं। यूपी के फर्रुखाबाद और मैनपुरी के बॉर्डर पर स्थित तहसील अलीगंज के कस्बा सराय अगस्त में यामीन का घर है और वह फुटवियर का काम करते हैं।