श्याम मित्र मंडल के वार्षिकोत्सव में श्याम भजनों ने भक्तों को लुभाया
Sangeeta Tanwani report

श्याम मित्र मण्डल नोखा का वार्षिकोत्सव का आयोजन रविवार देर शाम को भट्टड़ स्कूल प्रांगण में हुआ।मण्डल के संस्थापक गोपाल राठी ने बताया कि बाबा श्याम का आलौकिक श्रृंगार आगरा के सोनू गोयल द्वारा किया गया। कोलकाता की सुप्रसिद्ध गायिका ममता बिहाणी,ओम राठी,संदीप तिवाड़ी, शिवजी पारीक,महावीर पारीक, श्याम पारीक, आसकरण भट्टड़ सहित मण्डल के सभी स्थानीय कलाकार अपने भजन पुष्पो से बाबा को रिझाया। विशेष आकर्षण बाबा की अखण्ड ज्योत,इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा रहे। बाबा को छप्पन भोग का महाप्रसाद चढ़ाया। इस भव्य कार्यक्रम में नोखा व आसपास के क्षेत्र के समस्त श्याम प्रेमी बाबा के भजनों का लुत्फ उठाया। पूरा पंडाल बाबा श्याम के जयकारों से गूंजता रहा। इस भजन ने पूरे पंडाल को भाव से भर दिया। नोखा सहित आसपास के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में पहुंचकर हाजरी लगाई।