Aashram 3: सोनिया के इशारों पर चलेंगे बाबा निराला, नया वीडियो में देख आप भी कहेंगे- ‘कौन है ये’

एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज 'आश्रम' के तीसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Aashram 3: सोनिया के इशारों पर चलेंगे बाबा निराला, नया वीडियो में देख आप भी कहेंगे- ‘कौन है ये’

सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों ने बेहद प्यार दिया। सीरीज के तीसरे सीजन में पहले की तरह ही बाबा निराला के रूप में बॉबी देओल का जलवा देखने को मिलेगा। लेकिन इस बार बॉबी देओल के साथ बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री ईशा गुप्ता भी हैं, जिसकी झलक ट्रेलर में फैंस देख चुके हैं। ऐसे में अब हर कोई जानना चाहता है कि सीरीज में ईशा गुप्ता क्या करने वाली हैं? इसी बीच अब 'आश्रम 3' का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें ईशा गुप्ता के किरदार के बारे में जानकारी मिल रही है। ईशा गुप्ता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'आश्रम 3' का नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें ईशा की बोल्डनेस देखने को मिल रही है। सीरीज में ईशा गुप्ता 'सोनिया' के किरदार में दिखाई देंगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने दरबार में बाबा निराला सोनिया को देखकर ही दीवाने हो जाते हैं। इसके बाद सोनिया भी बाबा निराला को अपने जाल में पूरी तरह फंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। दोनों के बीच की केमिस्ट्री भी काफी धांसू है। ईशा गुप्ता ने वीडियो के साथ एक मजेदार कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने भी सवाल 'कौन है सोनिया' उठाया है। अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'कौन है यह सोनिया, जिसने पूरी तरह कर दिया है बाबा निराला को अपनी तरफ आकर्षित। जानिए एक बदनाम आश्रम में।' इस वीडियो पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। कई लोगों ने सीरीज के इंतजार करने की बात कही है। तो कुछ लोग वेब सीरीज को ही फायर बता रहे हैं। आश्रम 3' का निर्देशन प्रकाश झा ने किया है, जो 3 जून को एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज को आप एक दम फ्री में देख सकते हैं। सीरीज में बॉबी देओल और ईशा गुप्ता के अलावा अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, सचिन श्रॉफ, अध्ययन सुमन, त्रिधा चौधरी और अनुरिता झा हैं।