IMD Rain Alert: बारिश से भारी तबाही, महाराष्ट्र-गुजरात में 150 से ज्यादा मौतें; कई राज्यों में बाढ़ का तांडव
देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते हाहाकार मचा हुआ है. मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए बाढ़ और भारी बारिश अलर्ट जारी किया है.

देश के कई राज्यों में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से तबाही मची हुई है. बारिश को लेकर गुजरात और मध्यप्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ की घटनाओं में अब तक 83 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. महाराष्ट्र के कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मुंबई में मंगलवार को हाईटाइड का भी अलर्ट जारी किया गया. अरब सागर में 4 मीटर से ऊंची लहरें उठने का अनुमान है. महाराष्ट्र के पुणे, नासिक, मुंबई, पालघर में बारिश ने कहर मचा रखा है. अगले 48 घंटों के लिए इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. महाराष्ट्र के मुंबई, पालघर, नासिक, पुणे में 11 तारीख से 14 तारीख तक रेड अलर्ट जारी किया गया है.रायगढ़ में 12 और 13 तारीख को रेड अलर्ट जारी किया गया है. रत्नागिरी, कोल्हापुर, गडचिरोली में 12 तारीख के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई में आने वाले तीन दिनों तक ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा. महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ की अलग-अलग घटनाओं में अब तक 83 लोग जान गंवा चुके हैं. केदारनाथ यात्रा में बारिश का विघ्न बारिश के चलते श्रद्धालुओं को केदारनाथ की यात्रा में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. रुद्रप्रयाग के समीप केदारनाथ पैदल मार्ग पर पहाड़ी से निकल रहा बरसाती झरने की धार खतरनाक हो गई है. श्रद्धालुओं इस झरने के नीचे से होकर गुजरना पड़ रहा है. उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. गुजरात में बारिश से भारी तबाही गुजरात में भी भारी बारिश से तबाही मची हुई है. राज्य में बाढ़ और बारिश की वजह से अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश होगी. पूर्णा नदी पूरी तरह से उफान पर है. वलसाड में भारी बारिश के बाद औरंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. राजकोट में भी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. अहमदाबाद में भी बारिश का कहर जारी है. यहां लोगों के घरों में पानी घुस गया है. भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर सूरत समेत कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है . वहीं गुजरात में अबतक करीब 10 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है. मध्यप्रदेश में बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश में लगातार गरज-चमक के साथ भारी बारिश का दौर जारी है. प्रदेश में बीते दो दिन से हो रही बारिश के कारण नर्मदा, बेतवा सहित अन्य नदियां उफान पर हैं. विदिशा, हरदा, भोपाल, बैतूल सहित अन्य जिलों में निचले इलाकों में पानी भर गया है. कई जिलों में भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. इस बीच गृह मंत्री ने बताया कि बाढ़ को लेकर 1070 और 1079 दो टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं. 96 क्विक रिस्पांस टीम(QRT) तैनात की गई हैं. इन राज्यों में बारिश का अलर्ट -दिल्ली -उत्तर प्रदेश -हरियाणा -राजस्थान -मध्यप्रदेश -हिमाचल प्रदेश -आंध्र प्रदेश -गुजरात -गोवा -कर्नाटक -महाराष्ट्र