इंटर कॉलेज वुशु चैंपियनशिप में एमकेजेके की छात्राएं रही प्रथम।
Girish Saini Reports

रोहतक। इंटर कॉलेज वूशु चैंपियनशिप में महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। एमडीयू में आयोजित इस अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता के समापन समारोह पर विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। टीम मैनेजर डॉ. कुसुम लता ने बताया कि 45 किग्रा भार वर्ग में निशा कुमारी, 65 किग्रा भार वर्ग में शिक्षा, 70 किग्रा भार वर्ग में नेहा तथा 75 किग्रा भार वर्ग में नैंसी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं 56 किग्रा भार वर्ग में एकता द्वितीय स्थान पर रही। जबकि 48 किग्रा भार वर्ग में आंचल तथा 52 किग्रा भार वर्ग में शिवम ने कांस्य पदक हासिल किया। प्राचार्य डॉ. रश्मि लोहचब ने सभी विजेताओं को बधाई दी।