इंर्टनशिप के लिए टेलेंट सर्वे कंपनी ने चुने इमसार के 51 विद्यार्थी।
गिरीश सैनी Report

रोहतक,। एमडीयू के कॅरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में इमसॉर के विद्यार्थियों की समर इंटर्नशिप केलिए ऑनलाइन कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस ड्राइव में। 51 विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित टेलेंट सर्वे कंपनीद्वारा इंर्टनशिप के लिए चुना गया। सीसीपीसी निदेशक प्रो. सुमित गिल ने बताया कि प्रतिष्ठित टेलेंट मैनजमेंट कंपनी टेलेंट सर्व ने इस ऑनलाइन कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रममें शिरकत की। इस कार्यक्रम में इमसॉर के एमबीए पाठ्यक्रम के लगभग 105 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विभिन्न चरणों के बाद 51 विद्यार्थियों को सोशल मीडिया मार्केटिंग, बिजनेस डेवलपमेंट, हूमैन रिसोर्स, ब्रांड प्रमोशन तथा कम्युनिटी मैनेजर आदि विभिन्न इंटर्नशिपप्रोफाइल्स के लिए चयनित किया गया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा इमसॉर निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा ने चयनित विद्यार्थियों कोबधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।