इमसॉर में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित।
Girish Saini Reports

रोहतक। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में मल्टीनेशनल पेंट कंपनी एशियन पेंट लिमिटेड ने विजिट की। इमसॉर के 43 विद्यार्थियों ने इस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लिया। एशियन पेंट लि. के अधिकारियों प्रशांत व अविनाश ने टेस्ट तथा जीडी का संचालन किया। सीसीपीसी उप निदेशक डा. सौरभकांत ने बताया कि टेस्ट तथा जीडी में चयनित विद्यार्थियों का फाइनल इंटरव्यू लिया जाएगा, जिसमें चयनित विद्यार्थियों को एकाउंट एग्जीक्यूटिव के पद पर सालाना साढ़े छह लाख रूपए का सैलरी पैकेज मिलेगा। इस प्लेसमेंट कार्यक्रम के प्रारंभ में सीसीपीसी निदेशक प्रो. सुमित गिल तथा इमसॉर निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा ने एशियन पेंटस की टीम का स्वागत किया और आभार जताया। प्रो. सुमित गिल ने बताया कि आगामी हफ्तों में एमडीयू के विद्यार्थियों के लिए सीसीपीसी एक जॉब फेयर का आयोजन भी करने जा रहा है। डा. सौरभकांत तथा डा. नीतू ने कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन किया। इस अवसर पर डा. कर्मवीर श्योकंद तथा डा. प्रियंका यादव भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। सीसीपीसी कर्मी नरेन्द्र तथा विद्यार्थी समन्वयन खुशबू, लोकेश, अंकित, तन्नू और हितेश ने कार्यक्रम आयोजन में सहयोग दिया।