एमकेजेके में वाईआरसी कैम्प संपन्न।
Girish Saini Reports

रोहतक। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में जारी वाईआरसी कैंप का समापन हो गया। इस कैंप में रोहतक जिले के 10 महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रिटायर्ड डीडीपीओ महेंद्र सिंह धनखड़ ने शिरकत की। उन्होंने सभी वाईआरसी स्वयसेवकों को समाज कल्याण के काम करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वाईआरसी स्वयंसेवकों का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि परोपकार ही परम धर्म है। प्राचार्य डॉ. रश्मि लोहचब ने मुख्य अतिथियों एवं दूसरे महाविद्यालयों से आए सभी वाईआरसी स्वयंसेवकों का स्वागत किया। दूसरे महाविद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने अपने फीडबैक में इस कैंप को अच्छा बताते हुए आयोजन को सराहा। इस मौके पर डॉ. दीपिका. डॉ. धनपति, संतोष राठी सहित सभी वाईआरसी स्वयंसेवक मौजूद रहे।