से नो टू ड्रग्स थीम पर एमडीयू में चलाया जाएगा प्रभावी अभियान।

Girish Saini Reports

से नो टू ड्रग्स थीम पर एमडीयू में चलाया जाएगा प्रभावी अभियान।

रोहतक। नशा मुक्ति (से नो टू ड्रग्स) थीम पर समग्र कार्य योजना के तहत महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय प्रभावी अभियान शुरू करेगा। इस आशय की घोषणा कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय में आयोजित बैठक में की। जून माह तक चलाए जाने वाले इस अभियान के तहत 23 मार्च को शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु तथा शहीद सुखदेव के शहादत दिवस पर नशा मुक्ति चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दिन नशाखोरी के खिलाफ जन चेतना रैली समेत अन्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होगा। 26 जून को इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग दिवस मनाया जाएगा। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि विविध साहित्यिक-सांस्कृतिक-आउटरीच गतिविधियों का आयोजन नशा मुक्ति अभियान के तहत होगा। इस बैठक में नशा मुक्ति अभियान एक्शन प्लान के लिए गहन मंथन किया गया। डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. राजकुमार, निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी, निदेशक, यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रो. राधेश्याम, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, कार्यक्रम समन्वयक यूथ रेड क्रॉस प्रो. अंजू धीमान, अधीक्षक छात्र कल्याण कार्यालय केएल भाटिया बैठक में मौजूद रहे