सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत एसपी की अगुवाई में वाहनों पर लगाई रिफ्लेक्टिव टेप।
Girish Saini Reports
रोहतक। सर्दियों के मौसम में धुंध व कोहरे को मद्देनजर रखते हुए सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत रोहतक पुलिस व मारुति सुजुकी द्वारा संयुक्त रूप से वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का अभियान शुरू किया गया। पुलिस अधीक्षक रोहतक उदय सिंह मीना ने अभियान की शुरुआत दिल्ली बाईपास से गुजरने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर की। इस दौरान भारी व छोटे वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर वाहन चालकों को धुंध के दौरान वाहन चलाते समय सक्रियता बरतने व यातायात के सभी नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात नियमों की पालना करना हम सभी की नैतिक जिम्मेवारी है। इस जिम्मेदारी के निभा कर हम सड़क के सफर को सुरक्षित बना सकते है। इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय डॉ. रविन्द्र, प्रभारी थाना यातायात निरीक्षक विरेन्द्र, प्रभारी थाना पीजीआईएमएस निरीक्षक प्रमोद गौतम सहित अन्य पुलिस अधिकारी व मारुति सुजुकी के अधिकारी मौजूद रहें है। रोहतक पुलिस व मारुति सुजुकी के कर्मियों ने संयुक्त रूप से शहर के सभी महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर छोटे-बड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगा वाहन चालकों को जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक ने वाहन चालकों को जागरुक करते हुए कहा कि धुंध व कोहरे के मौसम में वाहनों की हेड लाइट, टेल लाइट, फॉग लाइट सहित इंडिकेटर, ब्रेक, टायर, विंडस्क्रीन वाइपर, बैटरी व कार हीटिंग सिस्टम सही तरीके से काम करना सुनिश्चित करें। धुंध के दौरान यात्रा करते समय लो-बीम हेड लाइट का प्रयोग करें। दृश्यता खराब होने की स्थिति में सड़क पर पेंट की गई लाइन को गाइड के रूप में उपयोग करते हुए वाहन चलाएं। वाहन की गति सीमा नियंत्रित रखे तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। सीट बेल्ट व दोपहिया वाहनों पर हेलमेट का हमेशा प्रयोग करें। नशे का सेवन कर वाहन न चलाएं।