एमडीयू के विभिन्न पाठयक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 29 जुलाई तक कर सकेंगे।

गिरीश सैनी Report

एमडीयू के विभिन्न पाठयक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 29 जुलाई तक कर सकेंगे।

रोहतक। एमडीयू के शैक्षणिक विभागों तथा एमडीयू-सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज (सीपीएएस), गुरूग्राम में बारहवीं कक्षा पश्चात तीन वर्षीय, चार वर्षीय व पंचवर्षीय पाठ्यक्रमों में सत्र 2022-2023 में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 29 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों में तीन वर्षीय पाठ्यक्रम बीसीए, चार वर्षीय पाठ्यक्रम - बैचलर ऑफ होटल मैनजमेंट एंड कैटरिंग टैक्नोलोजी तथा बैचलर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनजमेंट, पंचवर्षीय इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम - एमए आनर्स- अंग्रेजी, लोक प्रशासन व अर्थशास्त्र, एमकॉम आनर्स पंचवर्षीय इंटीग्रेटेड, एमएससी आनर्स गणित पंच वर्षीय इंटीग्रेटेड, पंच वर्षीय मास्टर ऑफ होटल मैनजमेंट एण्ड कैटरिंग टैक्नोलोजी, एमबीए पंच वर्षीय इंटीग्रेटेड, एलएलबी आनर्स पंच वर्षीय, मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स (पेंटिंग) छह वर्षीय इंटीग्रेटेड तथा एमडीयू-सीपीएएस में एलएलबी पंच वर्षीय इंटीग्रेटेड तथा एमबीए पंचवर्षीय इंटीग्रेटेड में सत्र 2022-2023 में प्रवेश के लिए बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी अब 29 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पाठ्यक्रमों की सीटें, योग्यता सहित प्रवेश से संबंधित अन्य विस्तृत जानकारी एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध प्रास्पेक्टस से प्राप्त की जा सकती है।