जीयू के ऑफ साइट परिसर का उद्घाटन, नए सत्र से होटल मैनेजमेंट कोर्स में होंगे दाखिले।
Girish saini reports

गुरूग्राम। व्यावसायिक और रोजगारपरक शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों के भविष्य को बेहतर बनाने तथा होटल मैनेजमेंट कोर्स को एक बेहतर करियर विकल्प के रूप में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने एक ऑफ साइट परिसर खोला है। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने वेदात्य इंस्टीट्यूट, गढ़ी बाजिदपुर, सोहना रोड, गुरुग्राम में बने इस ऑफ साइट परिसर का उद्घाटन किया। इस मौके पर कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह ,वेदात्य इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग प्रमोटर अमित कपूर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कुलपति ने संस्थान के अतिथि कक्ष, सम्मेलन कक्ष, रेस्तरां, फ्रंट ऑफिस, हाउसकीपिंग, क्लास रूम, आधुनिक किचन एवं प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि वेदात्य इंस्टीट्यूट में खोले गए इस ऑफ साइट परिसर में जीयू के छात्र हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट क्षेत्र से संबंधित बैचलर ऑफ साइंस इन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ आर्ट्स इन लग्जरी मैनेजमेंट, बैचलर इन डिजाइन, बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर ऑफ आर्ट्स इन इंटरनेशनल कुलिनरी आर्ट्स आदि कोर्स कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इन नए कोर्सेज में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 से इस ऑफ साइट परिसर में दाखिला ले सकेंगे । कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि व्यावसायिक कोर्सों की श्रृंखला में होटल मैनेजमेंट पाठ्यक्रम का एक विशिष्ट स्थान है। विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने अपने ऑफ साइट परिसर वेदात्य इंस्टीट्यूट ,गुरुग्राम में होटल मैनेजमेंट कोर्स की शुरुआत की है। जहां अपेक्षाकृत कम खर्च पर होटल प्रबंधन की पढ़ाई कराई जाएगी। इस मौके पर अन्य अतिथियों के साथ कुलपति ने परिसर में पौधारोपण कर उसका संरक्षण करने का भी संकल्प लिया। वेदात्य इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग प्रमोटर अमित कपूर ने सभी कोर्सो के सफल संचालन के लिए पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया ।