नईपी-2020 कॉन्क्लेव 11 फरवरी को। Giris

Girish Saini Reports

नईपी-2020 कॉन्क्लेव 11 फरवरी को।  Giris

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 11 फरवरी को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) संबंधित कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि यह एनईपी-2020 कॉन्क्लेव विशेष रूप से एमडीयू के प्राध्यापकों तथा शोधार्थियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षकों को जागरूक तथा तैयार किया जाएगा। इस कड़ी में ये कानक्लेव एमडीयू की शैक्षणिक यात्रा का महत्त्वपूर्ण मील का पत्थर होगा। इस कॉन्क्लेव का आयोजन इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) के तत्वावधान में किया जाएगा। इस बैठक में रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन सीडीसी प्रो. ए.एस. मान, निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन, फैकल्टी डीन, समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।