प्रस्ताव लेखन में निकिता, पोस्टर बनाओ में उदित प्रथम।
Girish Saini Reports

रोहतक। लाल नाथ हिंदू कॉलेज में एनएसएस इकाइयों तथा आजादी का अमृत महोत्सव प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में प्रस्ताव लेखन, पोस्टर बनाओ और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं का विषय भारत में सांप्रदायिक सौहार्द रहा। इन प्रतियोगिताओं में 83 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रस्ताव लेखन प्रतियोगिता में निकिता प्रथम, नवीन दूसरे और अभिषेक तीसरे स्थान पर रहे। पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम उदित, द्वितीय केशव और तृतीय माधव रहे। पोस्टर मेकिंग में सागर को सांत्वना पुरस्कार मिला। वहीं स्लोगन लेखन में केशव ने प्रथम, उदित ने दूसरा तथा यश नागपाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार अनिल को मिला। प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। एनएसएस कन्वीनर डॉ. रजनी कुमारी ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के कौशल में निखार लाती हैं। आजादी का अमृत महोत्सव प्रकोष्ठ की कन्वीनर डॉ. सुमित कुमारी दहिया ने सांप्रदायिक सौहार्द को वर्तमान समय की जरूरत बताया। इस मौके पर डॉ. मीनाक्षी गुगनानी, डॉ. प्रवीन शर्मा, डॉ. प्रदीप कुमार सहित अन्य प्राध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे।