ब्लाइंड मर्डर की वारदात का 24 घण्टे में खुलासा, तीन आरोपी किया गिरफ्तार

Girish Saini reports

ब्लाइंड मर्डर की वारदात का 24 घण्टे में खुलासा, तीन आरोपी किया गिरफ्तार

रोहतक। रोहतक पुलिस ने झज्जर रोड पर स्थित वाटर टैंक मे मिली राजीव कालोनी निवासी युवक की लाश की वारदात का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम ने ब्लाईंड मर्डर की वारदात को 24 घण्टे में हल करते हुए वारदात मे शामिल तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियो को कल अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया जाएगा। आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है। उप पुलिस अधीक्षक विवेक कुंडु ने बताया कि 01.03.2023 को पुलिस को सूचना मिली की झज्जर रोड पर स्थित जल घर न. 2 वाटर टैंक मे एक लाश तैर रही है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर लाश को वाटर वर्कस से बाहर निकाला। युवक के माथे पर तेज धार हथियार से वार किया हुआ व शरीर पर चोटो के निशान मिले। युवक की शिनाख्त के प्रयास किए गए। युवक की पहचान भारत निवासी राजीव कालोनी के रुप मे हुई। मृतक के पिता राकेश की शिकायत के आधार पर जांच में सामने आया कि राकेश के दो लडकिया व एक लडका भारत है। राकेश ने अपनी कालोनी मे ही चिकन की दुकान खोल रखी है। भारत करीब उम्र 22 साल जो घर पर ही मसाले व ड्राई फ्रूट की सप्लाई का काम करता था। 27.02.2023 को सांय करीब 7.30 बजे भारत अपने घर से घूमने के लिए बाहर गया था और वापिस घर नही आया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने मामलें की जांच प्रभारी सीआईए-2 निरीक्षक नवीन कुमार व प्रभारी थाना शिवाजी कालोनी निरीक्षक शमशेर सिंह के नेतृत्व में सयुक्त टीम को सौंपी। जांच के दौरान 02.03.2023 को संयुक्त टीम ने छापेमारी करते हुए वारदात मे शामिल आरोपी सुरेश उर्फ बच्ची निवासी एकता कालोनी रोहतक, गौरव निवासी आजाद नगर रोहतक व आर्यन निवासी कमला नगर रोहतक को गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल चौथा आरोपी फरार चल रहा है जिसे गिरफ़्तार करने के लिए पुलिस टीम निरंतर छापेमारी कर रही है।