मनसा माता मंदिर जयपुर मे मनाया गया फ़ाग उत्सव

संवाददता अनंत त्रिपाठी

जयपुर। होली का त्योहार करीब है और इसी बीच राजस्थान में फ़ाग उत्सव का आयोजन शुरू हो गया है।

इसी क्रम में आज मनसा माता मंदिर आमेर में फ़ाग उत्सव का आयोजन हुआ , जहां भक्तो ने भजनों में रम कर फूलो की होली खेली।