हिंदू कॉलेज में धूमधाम से मनाया लोहड़ी का त्योहार।

Girish Saini Reports

हिंदू कॉलेज में धूमधाम से मनाया लोहड़ी का त्योहार।

रोहतक। लाल नाथ हिंदू कॉलेज में शुक्रवार को लोहड़ी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदू प्रबंध समिति के प्रधान सुदर्शन कुमार धींगड़ा ने अग्नि के सम्मुख प्रार्थना कर की। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमारी धार्मिक संस्कृति का प्रतीक है। इससे हमें एकजुट होने और रिश्तों में मिठास भरने का संदेश मिलता है। प्रबंध समिति के पूर्व प्रधान राजेश कुमार सहगल ने कहा कि यह सामाजिक संबंधों, प्रकाश एवं मिठास का पर्व है। प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने सभी को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व उत्साह का प्रतीक है। इस मौके पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। साहिल और टीम ने सुंदरी मुंदरी होय गीत गाकर सबका मन मोह लिया। इस मौके पर अश्वनी खुराना, जितेंद्र मेहता, सुनील कुमार आहूजा, गुलशन राय ढल, श्याम कपूर, नंदलाल गिरधर, गुलशन कुमार धींगड़ा, विशाल भाटिया, डायरेक्टर एचआईएमटी हितेश ढल सहित समस्त शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मी तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।