Recap 2022: कभी आग लगी तो कभी बाघ हुआ गायब, सुर्खियों में ऐसे रहा सरिस्का, VIP भी खूब पहुंचे

palak sharma report

Recap 2022: कभी आग लगी तो कभी बाघ हुआ गायब, सुर्खियों में ऐसे रहा सरिस्का, VIP भी खूब पहुंचे

अलवर. 2022 में अलवर का सरिस्का बाघ रिजर्व एरिया कई कारणों से देश भर में सुर्खियों रहा. इस साल बड़ी संख्या में पर्यटक सरिस्का सफारी करने पहुंचे, तो कुछ घटनाओं ने इस रिजर्व को चर्चाओं में रखा. बाघ एसटी-13 का अचानक गायब होना रहा हो या जंगल में लगी आग, खबरें लगातार बनी रहीं. साल 2022 सरिस्का टाइगर रिजर्व को खट्टे-मीठे अनुभव देने वाला रहा. इस साल सरिस्का में बाघों का कुनबा बढ़ा तो उम्रदराज बाघों की मौत भी वन्यजीव प्रेमियों को दुखी कर गई. सरिस्का टाइगर रिजर्व में इस साल 27 मार्च को अकबरपुर रेंज में लगी आग ने सरिस्का को दहला दिया था. पहाडि़यों पर लगी आग पर काबू पाने में वनकर्मी नाकाम रहे तो प्रशासन को सेना के दो हेलीकाप्टर मंगाने पड़े थे. सेना के हेलीकॉप्टर ने सिलीसेढ़ से पानी लिफ्ट कर पहाड़ियों पर लगी आग पर बरसाया. दो दिन की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. सरिस्का में लगी इस आग की चर्चा देश भर में रही.