सेल्फ डिफेंस शिविर में छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

Girish Saini Reports

सेल्फ डिफेंस शिविर में छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के लड़कियों के छात्रावास में एक सप्ताह के लिए सेल्फ डिफेंस शिविर लगाया गया। इस शिविर में छात्रावास की लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि छात्राओं को इस तरह की कार्यशाला में अवश्य भाग लेना चाहिए। ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके तथा विपरीत परिस्थितियों में वे अपनी रक्षा कर सकें। महिला चीफ वार्डन प्रो. सुजाता सांघी ने कहा कि जहां आज के युग में महिलाओं के लिए अनेकों कानून बने हुए हैं, वहीं लड़कियों को विपरीत परिस्थितियों में अपनी रक्षा करने के तरीके अवश्य आने चाहिएं। ताकि वक्त पड़ने पर वे अपनी रक्षा व सुरक्षा स्वयं कर सकें। छात्राएं छात्रावास में रहते हुए जब अपने घरों से दूर रहकर पढ़ाई कर रही हैं, तो उन्हें अपनी रक्षा स्वयं करनी भी आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रावास में पढ़ाई के साथ-साथ छात्राओं के लिए एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज भी आयोजित की जाएंगी, ताकि छात्राओं को पढ़ाई का स्ट्रेस कम महसूस हो। हर सप्ताह एक एक्टिविटी कराने का प्रयास रहेगा। इस कार्यक्रम में डिप्टी चीफ वार्डन डॉ. मीनाक्षी भाटिया ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर डॉ. अनु गुप्ता, डॉ. विनीता माथुर, डॉ. ज्योति, डॉ. गीतु धवन, वार्डन ज्योति, रितु यादव, कृष्णा देवी, मनजीत, सुमन भोला, मोनिका लांबा व होस्टल स्टाफ सदस्यों सहित 150 के करीब छात्राएं मौजूद रही।