हांसी में गैंगवार में 10 राउंड फायरिंग, हिस्ट्रीशीटर की हत्या।

Girish Saini report

हांसी में गैंगवार में 10 राउंड फायरिंग, हिस्ट्रीशीटर की हत्या।

हिसार। हांसी के पास हमलावरों ने बडाला सरपंच के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है। जीतपुरा बस स्टैंड के पास हुई घटना के बाद चारों हमलावर किसी राहगीर की गाड़ी छीनकर फरार हो गए। मृतक की पहचान प्रदीप उर्फ काला के रूप में हुई है। हादसे में मृतक के साथी अमित और सुनील भी घायल हो गए। मृतक प्रदीप उर्फ काला हिस्ट्रीशीटर था। उस पर हत्या और लूट के करीब 10 मुकदमे दर्ज है। मंगलवार सुबह वह अपनी क्रेटा कार में सवार होकर हांसी की तरफ जा रहा था। जीतपुरा बस स्टैंड के पास पहुंचा तो सामने से एक डस्टर गाड़ी में सवार हमलावरों ने उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही हमलावरों ने प्रदीप को गाड़ी से बाहर ले जाकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। करीब 8 से 10 राउंड फायर किए गए। प्रदीप के सिर में गोलियां मारी गई। उसका शव गाड़ी के बाहर सड़क पर पड़ा मिला। प्रदीप उर्फ काला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथी सुनील और अमित गाड़ी की टक्कर से घायल हुए, जिन्हें हिसार अस्पताल में दाखिल करवाया गया। बास थाना प्रभारी पवित्र सिंह ने कहा कि 8 से 10 राउंड फायर किए गए हैं। मृतक सरपंच का बेटा है। इस पर कई मुकदमे दर्ज है। आरोपी जिस डस्टर गाड़ी से टक्कर मारी, वह घटनास्थल पर ही है। इसके बाद किसी दूसरे की गाड़ी छीनकर फरार हो गए। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यहीं कयास लगाया जा रहा है कि काला लुहार की हत्या गैंगवार का नतीजा हो सकती है। फिलहाल बास थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के सरकारी अस्पताल में लाया गया है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण है।